25 July 2024
Credit: Rashami Desai
पॉपुलर शो 'उतरन' से चर्चा में आईं रश्मि देसाई, टीवी से फिल्मों की ओर रुख कर चुकी हैं. रश्मि को कुछ समय पहले 'जेएनयू' फिल्म में देखा गया था.
रश्मि ने हाल ही में हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में कहा कि जब मैं टीवी से फिल्मों में स्विच करना चाहती थी, तब चीजें नहीं हुईं. पर अब धीरे-धीरे मैं आगे बढ़ रही हूं.
"अच्छी चीजें होने में हमेशा वक्त लगता है, मैंने हमेशा ये माना है. टीवी पर ऑडियन्स ने मुझे अपनाया और पसंद किया, मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात रही है."
"पर फिल्मों में आने का फैसला मेरा अपना है. मैं अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आना चाहती थी, इसलिए ये कदम उठाया. मेरे लिए फिल्मों में एक्ट करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है."
"जर्नी मुश्किल है, पर मुझे खुद पर यकीन है कि मैं कर लूंगी. आपके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं होता, जब तक आप खुद में भरोसा न करें."
"अगर आपको अपनी अप्रोच में क्लैरिटी है तो आपको पता होता है कि चीजों के साथ आपको आगे कैसे बढ़ना है. मैं अब बस थोड़ी और मेहनत करने की कोशिश में जुटी हूं."
"सिनेमा में और बेहतर काम कर सकूं, इसी पर मेरा फोकस है. मेरे पास अभी कुछ प्रोजेक्ट्स हैं, जिनकी स्क्रिप्ट्स मैं पढ़ रही हूं. जल्द ही कुछ फाइनलाइज करूंगी."