16 की उम्र में झेला कास्टिंग काउच, बेहोशी में फायदा उठाने की कोशिश, मां ने जड़ा थप्पड़

13 NOV

Credit: Instagram

रश्मि देसाई टीवी की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. टीनएज से वो इंडस्ट्री में काम करने लगी थीं.

कास्टिंग काउच पर बोलीं रश्मि

इस दौरान उनका सामना बुरे एक्सपीरियंस से भी हुआ. एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच के अनुभव को शेयर किया है.

बताया कैसे करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने कास्टिंग काउच को फेस किया था. तब उनकी उम्र 16 साल थी.

एक इंटरव्यू में रश्मि ने कहा- मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया गया था. मैं वहां गई तो देखा मेरे अलावा कोई और नहीं है.

तब मैं 16 साल की थी, उसने मुझे बेहोश करने की कोशिश की थी. मैं अनकंफर्टेबल थी. किसी तरह वहां से बाहर निकलने की कोशिश की.

कुछ घंटों बाद मां को इस घटना के बारे में बताया. अगले दिन मैं मां संग उस शख्स से मिलने गई थी.

तब मां ने उसे सबक सिखाने के लिए थप्पड़ मारा था. कास्टिंग काउच असल में होता है. हर इंडस्ट्री में बुरे और अच्छे लोग हैं.

मैं खुशकिस्मत हूं इसके बाद मैंने कई शानदार लोगों के साथ काम किया. उनके साथ मेरा काम करने का एक्सपीरियंस अच्छा रहा.