'देवर' को बताया फैमिली, क्या इशारों में रश्मिका ने विजय संग रिश्ता किया पक्का?

28 May 2024

Credit: Social Media

पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लंबे समय से अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. ऐसी खबरें हैं कि रश्मिका एक्टर विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं.

विजय के प्यार में रश्मिका

 हालांकि, रश्मिका और विजय ने अब तक अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है, लेकिन विजय का नाम सुनकर जिस तरह रश्मिका का चेहरा खिल उठता है, उसे देखकर फैंस को लगता है कि वो प्यार में हैं.

रश्मिका को हाल ही में एक इवेंट में देखा गया, जहां उनके साथ रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के भाई आनंद देवरकोंडा भी दिखे. 

इवेंट में आनंद ने रश्मिका से कई मजेदार सवाल किए. उन्होंने एक्ट्रेस से उनके फेवरेट को-स्टार के बारे में भी पूछा.

आनंद ने रश्मिका से कहा- आपका फेवरेट को-एक्टर कौन है? सवाल सुनते ही ऑडियंस ने विजय देवरकोंडा के नाम के नारे लगाना शुरू कर दिए. 

विजय का नाम सुनकर रश्मिका ब्लश करने लगती हैं. वो आनंद से कहती हैं- आप मेरी फैमिली हो, मुझे ऐसे स्पॉट में क्यों डाल रहे हो?

रश्मिका ने साफ तौर पर विजय का नाम तो नहीं लिया, लेकिन 'राउडी बॉय' कहकर ये हिंट दे दिया कि उनका फेवरेट एक्टर कोई और नहीं, बल्कि विजय ही हैं. 

रश्मिका ने जिस तरह रुमर्ड बॉयफ्रेंड विजय के भाई को फैमिली बताया, इशारों-इशारों में विजय देवरकोंडा को अपना फेवरेट को-स्टार कहा...वो देखने के बाद फैंस का मानना है कि दोनों वाकई में प्यार में हैं.

बता दें कि रश्मिका और विजय ने दो फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों की पहली फिल्म साल 2018 में आई Geetha Govindam है और दूसरी 2019 में रिलीज हुई Dear Comrade है. 

दोनों कई बार सेम लोकेशन से अपने वेकेशन की तस्वीरें भी शेयर कर चुके हैं, लेकिन पब्लिकली दोनों ने कभी अपने रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया. 

विजय देवरकोंडा की बात करें तो वो 35 साल के हैं, जबकि रश्मिका 28 साल की हैं. दोनों की उम्र में 7 साल का फासला है, लेकिन फैंस को दोनों की जोड़ी बेहद पसंद है.