11 मार्च 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के रिश्ते के चर्चे सालों से फिल्म इंडस्ट्री में हो रहे हैं. दोनों को कई बार साथ में वक्त बिताते, छुट्टी और डेट पर साथ जाते देखा जा चुका है.
हालांकि साथ में दिखने के बाद भी कभी विजय और रश्मिका ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया. दोनों ने शुरुआत से ही इसे छुपाए रखा है और कभी पब्लिक में इसपर बात नहीं की है.
लेकिन अब लगता है कि रश्मिका मंदाना ने विजय संग अपने रिश्ते को कन्फर्म कर दिया है. महिला दिवस के मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें उन्हें क्यूट लुक में देखा गया.
इस फोटो में रश्मिका ब्लू स्वेटर और ब्लैक पायजामा पहने दिख रही हैं. हालांकि इसमें खास उनकी पिंक वुलेन कैप है. फैंस ने नोटिस किया कि ये कैप असल में विजय देवरकोंडा की है.
दिसंबर 2023 में विजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो ऐसी ही पिंक वुलेन कैप पहने न्यूयॉर्क में घूमते नजर आए थे.
अब ये तो नहीं पता कि रश्मिका ने जो कैप पहनी है वो सही में विजय देवरकोंडा की है, लेकिन फैंस जरूर ये मान रहे हैं कि दोनों एक्टर्स एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
कुछ वक्त पहले विजय और रश्मिका मालदीव की ट्रिप पर गए थे. इस दौरान दोनों की शादी की अफवाह फैल गई थी कि दोनों शादी करने वाले हैं. माना जा रहा था कि फरवरी में उनकी सगाई होगी.
इसपर विजय देवरकोंडा ने सफाई देते हुए कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है. न तो उनकी शादी हो रही है और न ही वो फरवरी में सगाई कर रहे हैं. उनका कहना है था कि उनकी शादी की अफवाह हर साल उड़ती है.