4 MAR
Credit: Instagram
साउथ सेंसेशन रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में धाक जमा रही हैं. एनिमल मूवी के बाद से वो हिंदी सिनेमा में छाई हैं. अब वो सलमान खान संग फिल्म सिकंदर में दिखेंगी.
रश्मिका मंदाना का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है. जहां उन्होंने अपने पहले किसिंग सीन पर बात की.
उन्होंने ये सीन फिल्म गीता गोविंदम में दिया था. उनके को-स्टार विजय देवरकोंडा थे. इन दिनों दोनों के डेटिंग की चर्चा है.
एक्ट्रेस के मुताबिक, ऑनस्क्रीन KISS करना जितना मेरे लिए मुश्किल था, उतना ही विजय के लिए भी था.
वो कहती हैं- पहली बार किसिंग सीन देना अजीब था. कैसे करोगे. मेरे लिए KISS करना पर्सनल चीज है. ये बहुत इंटीमेट है.
मैंने सोचा ये कैसे होगा. 200 लोग वहां पर मौजूद हैं. ये क्या है. मुझे लगता है को-एक्टर भी ऐसा ही कुछ फील करते हैं.
विजय भी वही फील कर रहे थे जो मैं कर रही थी. हम बात कर रहे थे किसिंग सीन है, कैसे करना है. टेक्निकल कैसा होगा, कैसा एंगल होगा.
आप किसके साथ ये सीन दे रहे हो वो भी मैटर करता है. लेकिन अगर कैरेक्टर को इस सीन को जरूरत है तो ठीक है. वरना किसिंग को फिल्माने की जरूरत नहीं है.
गीता गोविंदम मूवी में हम मैरिड कपल थे. शादी के बाद लोग ऐसा कर सकते हैं. तो ये मेरा पहला किसिंग सीन था. जो थोड़ा शॉकिंग भी था.