अल्लू अर्जुन ने रश्म‍िका को उठाकर किया ऐसा डांस, दूर कर दिया एक्ट्रेस का सालों पुराना डर 

26 Dec 2024

Credit: Instagram

'पुष्पा 2' लगातार तीन हफ्ते से थिएटर्स में धमाल मचा रही है. फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन के साथ, लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की भी जमकर तारीफ हो रही है. 

रश्मिका मंदाना का फोबिया 

'पुष्पा 2' की शानदार कामयाबी एन्जॉय कर रहीं रश्मिका ने अब एक मजेदार चीज रिवील की है. बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू में रश्मिका ने बताया कि उन्हें हमेशा किस चीज का फोबिया था. 

उन्होंने ये भी बताया कि हमेशा से अंदर बैठा उनका फोबिया, 'पुष्पा 2' के गाने 'पीलिंग्स' के शूट पर दूर हुआ. इसे दूर करने में अल्लू अर्जुन का भी बड़ा हाथ है.

रश्मिका ने गाने के बारे में बात करते हुए बताया, 'ये सबसे मुश्किल कोरियोग्राफी और गाना है, जो मैंने अपने करियर में परफॉर्म किया है.' 

अपना फोबिया रिवील करते हुए रश्मिका ने बताया, 'इस पूरे गाने में सर (अल्लू अर्जुन) को, मुझे सही से उठाना था और मुझे उठाए जाने से फोबिया है.'

'मैंने कभी किसी को मुझे उठाने नहीं दिया क्योंकि मुझे बहुत डर लगता है. पर इस गाने में जिसमें सर को मुझे पूरे गाने में उठाना था, मुझे लगता है कि मैं अपना डर छोड़ चुकी हूं.'

उन्होंने आगे कहा, 'अब तो मेरा ऐसा है कि आप मुझे उठाना चाहते हैं, उठा लीजिए.' रश्मिका मंदाना ने फिल्म में अल्लू अर्जुन की पत्नी का रोल निभाया है और दोनों की केमिस्ट्री बहुत पॉपुलर हो रही है. 

5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई 'पुष्पा 2' सबसे कमाऊ इंडियन फिल्मों में से एक बन चुकी है. सिर्फ हिंदी वर्जन से ही ये फिल्म 700 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन कर चुकी है.