5 अप्रैल 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
फिल्म 'एनिमल' फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का नाम काफी वक्त से विजय देवरकोंडा के साथ जोड़ा जा रहा है. अब एक शो पर उन्होंने खुलासा किया कि एक्टर की क्या बात उन्हें पसंद है.
नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' के लेटेस्ट एपिसोड में रश्मिका ने विजय देवरकोंडा संग अपनी दोस्ती पर बात की. एक्टर का नाम सुन रश्मिका शरमाईं भी.
नेहा ने रश्मिका से पूछा कि उन्हें 'दोस्त' विजय की कौन-सी बात सबसे ज्यादा पसंद है. जवाब में वो बोलीं, 'हम मिडल क्लास परिवारों से आते हैं.'
'हमारी सोच और दुनिया को देखने का नजरिया एक जैसा है. मुझे इस बात से प्यार है. उनके साथ चीजें आसान हैं.'
रश्मिका से ये भी पूछा गया कि विजय की सबसे खराब बातें क्या हैं. इसपर उन्होंने कहा, 'वो हमेशा हद से ज्यादा सीरियस रहते हैं. वो रॉकेट की तरह हैं. उनके लिए सबकुछ काम के बारे में है.'
इस एपिसोड में रश्मिका मंदाना ने बताया कि विजय देवरकोंडा को उन्होंने जो सीक्रेट निकनेम दिया है वो विज्जू है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके सभी दोस्तों में विजय बेस्ट सलाह देते हैं.
काफी वक्त से रश्मिका और विजय का नाम साथ में जोड़ा जा रहा है. दोनों की शादी की अफवाहें भी अक्सर उड़ती हैं. इन्हें लेकर विजय देवरकोंडा अपने अंदाज में कई बार बात कर चुके हैं.