12 DEC
Credit: Instagram
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के सितारे बुलंदियों पर हैं. एक वक्त था जब वो सिर्फ साउथ इंडस्ट्री में फैंस को दीवाना बना रही थीं. लेकिन आज दौर अलग है...
एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी सिर्फ साउथ तक सीमित नहीं रह गई है. वो बॉलीवुड में भी अपनी धाक जमा रही हैं. टॉप एक्टर्स की हीरोइन बनकर लाइमलाइट ले रही हैं.
2021 में जब पुष्पा- द राइज ने नॉर्थ इंडिया में ताबड़तोड़ कमाई की, तो इसके बज का फायदा रश्मिका को भी मिला. हिंदी ऑडिंयस को श्रीवल्ली से प्यार हो गया.
बची कसर रणबीर कपूर संग फिल्म एनिमल में पूरी हो गई. एक्टर संग उनकी जोड़ी ने धमाल तो मचाया ही. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी गर्दा उड़ाया.
उनके बढ़ते स्टारडम का ही नतीजा है कि रश्मिका को सलमान के अपोजिट फिल्म सिकंदर में कास्ट किया गया है. स्क्रीन पर सलमान संग उन्हें देखना ट्रीट होने वाला है.
सलमान, रणबीर के बाद रश्मिका फैंस को विक्की कौशल की मूवी छावा में दिखेंगी. वो आयुष्मान खुराना संग फिल्म थामा में स्क्रीन शेयर करेंगी.
एनिमल पार्क में भी रणबीर संग फैंस को फिर उनकी केमिस्ट्री दिखेगी. बॉलीवुड हीरोज के अलावा साउथ के टॉप एक्टर्स संग भी वो काम कर रही हैं.
कहना गलत नहीं होगा रश्मिका दोनों इंडस्ट्री में छाई हुई हैं. इन दिनों पुष्पा 2 की वजह से उनकी चर्चा है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 7 दिनों में 100 करोड़ कमा लिए हैं.
लोगों के दिलों के अलावा रश्मिका बॉक्स ऑफिस पर भी राज कर रही हैं. उनकी फिल्में रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई कर रही हैं. एक्ट्रेस करियर के बेस्ट फेज में हैं.