22 Jan 2025
Credit: Instagram
पूरे इंडिया की 'नेशनल क्रश' कही जाने वाली साउथ सिनेमा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों हर जगह छाई हुई हैं.
उनकी हाल ही में आई फिल्म 'पुष्पा 2' इंडिया की सबसे सक्सेसफुल फिल्म बन गई थी. फिल्म ने इंडिया समेत इंटरनेशनल मार्केट में तहलका मचा दिया था.
अपनी खूबसूरत अदाओं और बेहतरीन एक्टिंग से रश्मिका कई सारे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन चुकी हैं. उनके पास इस समय बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में हैं जिनमें वो काम करने वाली हैं.
लेकिन एक्ट्रेस इन दिनों थोड़ी मुश्किलों से गुजर रही हैं. हाल ही में वो जिम के अंदर एक्सरसाइज कर रही थीं तभी उनके पैर में चोट लग गई थी. जिसके कारण उनकी शूटिंग करने पर रोक लगी थी.
डॉक्टर्स ने उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी थी. अब रश्मिका का पैर कैसा है इसपर कोई खास अपडेट नहीं मिल पाई थी लेकिन अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी चोट की गंभीरता का पता चल पा रहा है.
हाल ही में रश्मिका को मुंबई एयरपोर्ट पर एक व्हीलचेयर पर बैठे देखा गया जब वो अपनी गाड़ी की ओर जा रही थीं. वो अपने पैर की चोट से काफी दर्द में दिखी थीं.
चोट इतनी गंभीर है कि गाड़ी के अंदर जाने के लिए रश्मिका लंगड़ाती हुई देखी गईं. अब उनके फैंस पूरी उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द ठीक हो जाएं ताकि वो अपने काम पर जल्द लौट सकें.
रश्मिका इन दिनों सलमान खान के साथ फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग भी कर रही हैं. फिलहाल उनकी फिल्म का आखिरी शूट शेड्यूल चल रहा है जिसके बाद उनकी फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी.
इसके अलावा वो विक्की कौशल के साथ फिल्म 'छावा' में भी नजर आएंगी. वो इसमें महारानी येसूबाई का किरदार निभा रही हैं. 'छावा' को 14 फरवरी के दिन रिलीज किया जा रहा है.