10 जनवरी 2025
फोटो ऑरस: इंस्टाग्राम
रश्मिका मंदाना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. एक्ट्रेस जिम में एक्सरसाइज करते चोट का शिकार हो गईं हैं. इसकी वजह ने उनके प्रोजेक्ट्स की शूटिंग पर रोक लग गई है.
सूत्रों के मुताबिक, अभी रश्मिका मंदाना ठीक हैं और रिकवर कर रही हैं. हालांकि इसके चलते एक्ट्रेस के काम पर रोक लग गई है. अब वो फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग नहीं कर पा रहीं.
रश्मिका को डॉक्टरों ने सलाह दी है कि वह पूरी तरह से ठीक होने के लिए थोड़ा आराम करें. इसके बाद ही एक्ट्रेस अपने बिजी शेड्यूल पर लौट सकती हैं.
एक्ट्रेस पिछले काफी वक्त से सुपरस्टार सलमान खान के साथ उनकी मच अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग कर रही थीं. रश्मिका को चोट लगने के बाद मेकर्स को इस फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी.
रश्मिका की चोट ने उनके फैंस के बीच चिंता बढ़ा दी है. हालांकि बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस जल्द ठीक होने की राह पर हैं और जल्द ही अपने काम पर वापस लौटेंगी.
हाल ही में रश्मिका मंदाना को फिल्म 'पुष्पा 2' में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने अपने श्रीवल्ली के किरदार को एक बार फिर निभाया था. एक्ट्रेस को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
फिल्म 'सिकंदर' की बात करें तो इसमें सलमान खान जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. ए आर मुरुगदास के निर्देशन में बन रही ये फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी.