'नेशनल क्रश' बनी एक्ट्रेस, नहीं हुआ करियर में कोई फायदा, बोली- अगर ऐसे...

15 Feb 2025

Credit: Rashmika Mandanna

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को लेकर कहा जाता है कि वो 'नेशनल क्रश' हैं. भले ही एक्ट्रेस को जो मर्जी टैग मिल जाएं, लेकिन बतौर आर्टिस्ट उन्हें किसी भी टैग से फर्क नहीं पड़ता. 

रश्मिका ने कही ये बात

रश्मिका के लिए लोगों का प्यार मायने रखता है. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा- मुझे नहीं लगता कि कोई भी टैग आपको करियर में फायदा देता है. 

"प्यार होता है फैन्स का जो आपको करियर में ग्रोथ देता है. फैन्स ने ही मुजे नेशनल क्रश का टैग दिया, लेकिन वो सिर्फ टैग है. लोग मेरे काम से प्यार करते हैं."

"मैं जो फिल्में करती हूं, लोग उसकी टिकट खरीदकर देखने जाते हैं, मेरे लिए वो प्यार है. वो करियर ग्रोथ है. इससे मुझे फर्क पड़ता है, न कि किसी टैग से."

"मैंने अबतक 24 फिल्में कर ली हैं. खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि लोगों ने मुझे फिल्मों के जरिए इतना प्यार दिया है. मेरी जर्नी अद्भुत रही है."

"मैं अपनी ऑडियन्स से काफी कनेक्टेड महसूस करती हूं. उम्मीद करती हूं कि जिस तरह की फिल्में मैं कर रही हूं, आगे भी करती रहूंगी."