पैर में लगी चोट, झुककर रश्मिका ने छुए विक्की के पेरेंट्स के पैर, यूजर्स बोले- संस्कार...

13 FEB

Credit: Insta/Yogen shah

14 फरवरी को वेलेंटाइन्स डे के मौके पर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

रश्मिका से इंप्रेस फैंस

बुधवार रात को फिल्म का म्यूजिक लॉन्च इवेंट रखा गया था. यहां पर पूरी स्टारकास्ट के अलावा विक्की के पेरेंट्स भी नजर आए थे.

सोशल मीडिया पर रश्मिका का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस विक्की के पेरेंट्स के पैर छूती दिख रही हैं.

विक्की पहले अपने पेरेंट्स के पैर छूते हैं. फिर रश्मिका को उनसे इंट्रोड्यूस कराते हैं. मुलाकात से पहले एक्ट्रेस उनके पैर छूती हैं.

इस दौरान रश्मिका के चेहरे पर उनकी मिलियन डॉलर स्माइल थी. एक्ट्रेस को खुश होकर विक्की के पेरेंट्स ने आशीर्वाद दिया.

पैर में चोट लगने के बावजूद रश्मिका का झुककर विक्की के पेरेंट्स को यूं सम्मान देना लोगों को पसंद आया है. उनके संस्कारों की सबने तारीफ की है.

जिम में वर्कआउट करते हुए रश्मिका को पैर में गंभीर चोट लगी थी. हालांकि अभी वो पहले से बेहतर हैं और फिल्म छावा को विक्की संग प्रमोट कर रही हैं.

फिल्म छावा में रश्मिका विक्की की पत्नी महारानी येसुबाई का किरदार निभा रही हैं. उनका लुक फैंस को पसंद आया है.