'मिर्जापुर' में दिए इंटीमेट सीन्स, कम्फर्टेबल थीं 'बीना त्रिपाठी', बोलीं- कोई दिक्कत नहीं हुई

28 Dec

Credit: Rasika Dugal

साल 2018 में अमेजन प्राइम पर वेब सीरीज आई थी 'मिर्जापुर'. इस वेब सीरीज ने दर्शकों के बीच इतना भौकाल मचाया था कि हर कोई इसका दीवाना हो गया था.

रसिका ने कही ये बात

एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने सीरीज में पंकज त्रिपाठी के साथ काफी इंटीमेट सीन्स भी दिए थे. हाल ही में बॉलीवुड बबल संग बातचीत में रसिका ने इंटीमेट सीन करने को लेकर बात की. 

रसिका ने कहा- मैं खुशनसीब हूं जिन भी लोगों के साथ मैंने उस सीरीज में काम किया. 'मिर्जापुर' में शायद पहली बार मैंने इंटीमेट सीन्स दिए थे. 

"उस वेब सीरीज में जो लोग थे, मैं उन्हें पहले से ही जानती थी. मैं उनके साथ और वो मेरे साथ कम्फर्टेबल थे. काफी सेंसिटिव लोग हैं वो सारे."

"उन सभी लोगों ने ये सुनिश्चित किया कि मैं किसी भी तरह से इंटीमेट सीन देते हुए अनकम्फर्टेबल न हो जाऊं. इसके अलावा उन लोगों ने जिस तरह से किया उसके बारे में मुझे पहले से पता था."

"मैं पहले से जानती थी कि किस तरह ये शूट होने वाला है. कितने शॉट्स लेने वाले हैं ये लोग, किस तरह से लेने वाले हैं, कितने लोग इस शूट के दौरान सेट पर रहेंगे."

"मैं सब जानती थी. उन लोगों ने मेरे लिए एक सेफ स्पेस बनाया था. अगर मैं बायचांस इनकम्फर्बेल महसूस भी करूं तो मैं तुरंत उनके पास जाकर बात कर सकती हूं."

"मैं पहले से गुरमीत और करण को जानती थी. करण ने मुझे कहा था कि अगर किसी इंसान से अनकम्फर्टेबल महसूस करो तो बता देना वो सेट पर तुम्हें कहीं नहीं दिखेगा."