10 OCT 2024
Credit: Instagram
बिजनेसमैन रतन टाटा के निधन से देश को एक बड़ा झटका लगा है. 86 की उम्र में उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली.
बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके निधन से शोक में हैं. एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने भी दुख जताते हुए अपनी मुलाकात का एक किस्सा शेयर किया.
अर्चना जब उनसे मिली थीं तो काफी यंग थीं. उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे रतन टाटा ने उनको प्रेरित किया था.
अर्चना लिखती हैं- हमारी एक घंटे की बातचीत के दौरान मुझे इस बात का एहसास ही नहीं हुआ कि मैं एक लिविंग लिजेंड रतन टाटा से मिल रही हूं.
और आपने विनम्रतापूर्वक इस बात का कोई संकेत नहीं दिया कि आपका समय कितना कीमती था. जब मैं बॉम्बे शहर में बड़ा बनने के अपने सपनों के बारे में बातें कर रही थी...
तो आपने मुझे अपना पूरा ध्यान दिया और आपने मुझे जो सलाह दी, उसमें आप दयालु, सपोर्टिव और इंस्पायरिंग थे. पिछले कुछ दशकों में जो कुछ भी मैं हूं, वो बनने के मेरे संकल्प को मजबूत किया.
और इसके लिए आपको धन्यवाद न दे पाने का खेद है, आपका धन्यवाद न दे पाने के लिए, आपसे दूसरी बार कभी नहीं मिल पाने का खेद है!
मुझे याद है कि मैंने आपको सर कहा था और आपने कहा था, कृपया मुझे बस 'रतन' कहें. आपकी सादगी 4 दशकों के बाद भी अविस्मरणीय है.
रतन सर, आपको सिर्फ एक घंटे के लिए जानने के सम्मान के लिए धन्यवाद. एक सच्चे भारतीय राष्ट्रवादी होने और भारतीयों की एक से ज्दाया पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद.
ताकि वो जितना सोच सकते थे, उससे कहीं ज्यादा बन सकें. आपकी आत्मा को शांति मिले और आप हमेशा के लिए सर्वशक्तिमान की कृपा और आशीर्वाद को महसूस करें.