रतन टाटा को पसंद नहीं थी हिंदी फिल्में, बोले- उनमें रेस्टोरेंट से ज्यादा केचप है 

10 OCT 2024

Credit: Instagram

रतन टाटा के जाने से पूरी देश शोकमय है. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी उन्हें निधन पर दुख जता रहे हैं. 

फिल्में देखते थे रतन

लेकिन क्या आप जानते हैं रतन टाटा को हिंदी फिल्में खास पसंद नहीं थी. वो इसे वायलेंट कहते थे. 

पूछने पर कि वो खाली समय में क्या करते हैं? रतन ने सिमी ग्रेवाल से बातचीत में इसका जवाब दिया था. 

रतन ने कहा था- पिछले 10-12 सालों से मैं ज्यादातर समय अपने कुत्ते को दौड़ाने, बाहर घूमने और जगह बदलने में बिताता रहा हूं.

मैं म्यूजिक भी सुन लेता हूं, मुझे हर तरह का संगीत पसंद है, चाहे वो जैज या क्लासिकल हो. 

पूछने पर कि क्या वो टेलीविजन देखते हैं? वो बोले- हाल फिलहाल में शुरू किया है. तो सिमी ने पूछा- फिल्में देखते हैं?

रतन ने जवाब दिया- आज आप उन्हें टेलीविजन पर देखे बिना नहीं रह सकते. इससे मेरी हिंदी अब पहले से ज्यादा सुधर गई है. 

इसके बाद रतन टाटा ने मजाकिया अंदाज में कहा- वो हिंसक भी हैं. मुझे लगता है कि हिंदी फिल्मों में केचप का इस्तेमाल बॉम्बे के सभी रेस्टोरेंट्स से कहीं ज्यादा है. 

बता दें, एक वक्त रतन टाटा का नाम एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल संग भी जुड़ा था. हालांकि सिमी ने बताया कि दोनों अच्छे दोस्त हैं और साथ में विदेश से मुंबई आए थे.