जब रतन टाटा ने प्रोड्यूस की अमिताभ की फिल्म, हुआ नुकसान, बॉक्स ऑफिस पर पिटी

10 OCT

Credit: Instagram

दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे. 86 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली.

रतन टाटा ने प्रोड्यूस की ये फिल्म

बिजनेस वर्ल्ड में रतन टाटा ने बड़ा मुकाम हासिल किया. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें खास सफलता हाथ नहीं लगी.

कम लोग जानते होंगे कि रतन टाटा ने अमिताभ बच्चन की एक फिल्म में निवेश किया था. लेकिन इसमें उन्हें नुकसान ही झेलना पड़ा.

2004 में रतन टाटा ने फिल्म ऐतबार को को-प्रोड्यूस किया था. ये एक रोमांटिक साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी थी.

इसकी स्टारकास्ट में अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु शामिल थे. मूवी को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था.

बिग बी की दमदार परफॉर्मेंस के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी. 9.50 करोड़ के बजट में बनी मूवी 7.96 करोड़ ही कमा पाई थी.

मूवी प्रोडक्शन कॉस्ट भी रिकवर करने में फेल हुई थी. फिल्म ऐतबार रतन टाटा का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इकलौता प्रोजेक्ट था.

फिल्म के कमर्शियली फेल होने के बाद रतन टाटा ने बॉलीवुड के किसी और दूसरे प्रोजेक्ट में कभी कोई निवेश नहीं किया था.