25 Aug 2024
Credit: Rati Agnihotri
साल 1985 में फिल्म एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री ने अनिल विरवानी से शादी रचाई थी. पर 30 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
साल 2015-16 में रति और अनिल के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही थीं. ऐसे में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. पर बेटे तनुज विरवानी का तलाक पर कुछ और ही कहना है.
एनडीटीवी संग बातचीत में तनुज ने कहा- मुझे समझ नहीं आता कि आखिर लोग ये क्यों बोलते रहते हैं कि मेरे पेरेंट्स अलग हो चुके हैं. उनका तलाक हो गया है.
"मैं सीधी भाषा में आप लोगों को बता दूं कि मेरे पेरेंट्स अलग नहीं हुए हैं. साल 2015 में कुछ चीजें ठीक नहीं थीं, इसलिए कुछ समय के लिए दोनों अलग रहे. फिर साथ आ गए."
"हम एक ही घर में रहते हैं, वेकेशन पर जाते हैं, खाना साथ बैठकर खाते हैं. शादी में उतार-चढ़ाव तो होते रहते हैं. पेरेंट्स के बीच भी आए, लेकिन अब दोनों ठीक हैं."
"मैं इकलौता बेटा हूं, ऐसे में मेरी जिम्मेदारी है कि पेरेंट्स के बीच की चीजों को ठीक करूं, जिससे सभी साथ रह सकें. मैं किया और पेरेंट्स साथ हैं, ये मेरे लिए सक्सेस है."
बता दें कि रति ने अनिल पर साल 2015 में आरोप लगाया ता कि वो उन्हें अब्यूज करते हैं. इसके लिए रति ने मुंबई पुलिस में एफआईआर भी दर्ज की थी.