सक्सेसफुल एक्ट्रेस का बेटा, फिर भी नहीं मिली पहचान, झेले रिजेक्शन, कहां हुई चूक? 

23 July 2024

Credit: Instagram

दिग्गज एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी ने कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है. लेकिन अभी तक उनके करियर की गाड़ी पटरी पर नहीं आई.

स्ट्रगल पर बोले तनुज

लव यू सोनियो, योद्धा जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे तनुज का करियर उतार चढ़ाव से भरा रहा है. फ्री प्रेस जनरल संग बातचीत में उन्होंने करियर पर बात की.

तनुज ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा था उन्हें लगा था एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री का बेटा होने की वजह से उन्हें आसानी से सफलता मिल जाएगी.

फिर जल्दी उन्हें एहसास हुआ रियलिटी अलग है. क्योंकि अंत में ऑडियंस फैसला करती है कौन सी फिल्म देखनी है और कौन सी नहीं.

उन्होंने माना कि कहीं ना कहीं उन्होंने अपने काम को गंभीरता से नहीं लिया, इसलिए उन्हें रिजेक्शन फेस करना पड़ा.

तनुज का कहना है बेस्ट एक्टर्स ने भी करियर में कई बार रिजेक्शन झेला है. क्योंकि कास्टिंग डायरेक्टर्स औऱ निर्देशकों को खास रोल के लिए खास एक्टर चाहिए.

हर कोई हर रोल में फिट नहीं बैठ सकता. रिजेक्शन भी फायदेमंद होता है जब तक कि इसे काफी सीरियसली न लिया जाए.

एक्टर ने बताया उन्हें मां ने हमेशा कहा कि वो फेलियर को दिल से ना लगाए, सक्सेस को दिमाग पर चढ़ने ना दे. हर नया दिन अवसर लाता है. यही इंडस्ट्री की खूबसूरती है.

तनुज ने माना कि उन्होंने अपनी गलतियों से सीखा है. भले ही वो रिजेक्ट हुए, फेलियर देखा, फिल्में नहीं चलीं. लेकिन उन्होंने जो एक्सपीरियंस किया जो वैल्यू रखता है.

वर्कफ्रंट पर तनुज का अगला प्रोजेक्ट केके मेनन के साथ है. इसके अलावा वो सीरीज 'राणा नायडू' के सेकंड सीजन में भी दिखेंगे.