कास्टिंग काउच का शिकार हुआ एक्टर? बालीवुड एक्ट्रेस है मां, बोला- इशारे मिले लेकिन...

28 AUG

Credit: Instagram

वन नाइट स्टैंड, मुर्शीद जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे एक्टर तनुज विरवानी के मुताबिक अब इंडस्ट्री पहले से काफी बदल गई है. 

तनुज ने बताया सच

तनुज ने कास्टिंग काउच पर बात की है. फ्री प्रेस जर्नल से उन्होंने कहा कि अब इंडस्ट्री के लोगों में थोड़ा डर बैठ गया है. 

तनुज बोले- कई बार ऐसा हुआ है कि चीजें थोड़ी अजीब हो गई. कभी सेक्शुअल इशारे किए गए और थोड़ा अनकम्फर्टेबल कर देने वाला रहा. 

मैं कहूंगा कि लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं. मुझे लगता है कि इसका कुछ हद तक कारण ये है कि शायद मैं एक फिल्मी बैकग्राउंड से हूं और शायद उन्हें लगा हो कि वो मुझसे गड़बड़ नहीं कर सकते.  

उनका नाम किसी कॉन्ट्रोवर्सी में आ जाएगा. ये सिर्फ सेक्शुअल जरूरत नहीं बल्कि एक पावर का गेम ज्यादा है. ये ऐसा है कि आपको पता है आप सब कर के भी बच निकलेंगे. 

जब तक कि लोगों को उनके किए की कीमत नहीं चुकानी पड़ती. मुझे लगता है कि इस तरह की चीजें जारी रहेंगी. 

बेशक मीटू मूवमेंट ने बहुत से लोगों में डर जरूर पैदा किया है. मुझे लगता है कि हालात थोड़े सुधरे हैं, लेकिन मैं अभी भी इंतजार कर रहा हूं... 

और उम्मीद कर रहा हूं कि इंडस्ट्री में एक परमानेंट बदलाव होगा और सिर्फ एक रिएक्शन टाइप का झटका जैसा पल नहीं होगा.

तनुज विरवानी बॉलीवुड एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे हैं. बॉलीवुड बैकग्राउंड से आने के बावजूद वो बोल चुके हैं कि इसका उन्हें कभी करियर में फायदा नहीं मिला है.