30 SEPT 2024
Credit: Instagram
वन नाइट स्टैंड फिल्म फेम एक्टर तनुज विरवानी इन दिनों क्लाउड 9 पर हैं. वो हाल ही में पैरेंट क्लब में जो शामिल हुए हैं.
तनुज शादी के 9 महीने बाद ही पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी तान्या जेकब ने 24 सितंबर को लिटिल एंजेल को जन्म दिया है.
इस नन्ही परी का तनुज और उनकी फैमिली ने घर में स्वागत किया, जहां हर एक का चेहरा खुशी से खिला हुआ नजर आया.
तनुज की मां एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री और पिता सभी उनकी बेटी को लाड़ दुलार करते दिखे. दादा-दादी ने छुटकी की नजर भी उतारी.
तनुज ने फोटो शेयर कर बताया कि सब कितने हैप्पी हैं. ये पूरा हफ्ता उनका स्माइली फेस के साथ बीता है.
तनुज ने इन हैप्पी मोमेंट्स की फोटो जरूर शेयर की लेकिन अपनी एंजेल का चेहरा नहीं दिखाया. उस पर स्माइली बनाकर कवर कर लिया.
तनुज ने दिसंबर 2023 में तान्या संग शादी रचाई थी. फिर 7 महीने बाद कपल ने फैंस से ये गुड न्यूज शेयर की थी वो जल्द ही पैरेंट बनने वाले हैं.
प्रेग्नेंसी फेज में तनुज ने तान्या को खूब पैंपर किया था, उन्होंने पत्नी की कई फोटोज शेयर की थी जहां वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी थीं.
दोनों ने शादी के तुरंत बाद ही बेबी प्लानिंग कर ली थी. वो बाद में कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. जाहिर है कपल का ये फैसला उनके लिए बेहद खुशी भरा रहा है.