तलाकशुदा एक्टर से की शादी, पति के रहे कई अफेयर्स, एक्ट्रेस बोलीं- हनीमून के बाद...

17 OCT 2023

Credit: Instagram

नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक बॉलीवुड के पावर कपल हैं. नसीरुद्दीन ने रत्ना पाठक से साल 1982 में दूसरी शादी रचाई थी. 

पति के बारे में क्या बोलीं रत्ना पाठक?

रत्ना पाठक ने अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में पति नसीरुद्दीन शाह की पहली शादी और लव अफेयर्स पर बात की.

ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में रत्ना पाठक ने कहा- हम साथ में प्ले कर रहे थे. इस दौरान हमें एहसास हुआ कि हम साथ रहना चाहते हैं. 

रत्ना पाठक से शादी करने से पहले नसीरुद्दीन शाह की शादी हो चुकी थी. हालांकि, पहली पत्नी से उन्होंने तलाक ले लिया था. इसके बाद उनके कई अफेयर्स भी रह चुके थे. 

ऐसे में पति की लव लाइफ पर रत्ना पाठक ने बताया कि नसीरुद्दीन के अतीत ने उनकी फीलिंग्स को कभी कम नहीं होने दिया. 

एक्ट्रेस बोलीं- मुझे उनकी पिछली जिंदगी से कोई मतलब नहीं था, मैं प्यार में थी. वो काफी पहले ही अपनी एक्स वाइफ से अलग हो गए थे. इस बीच उनके कई रिलेशनशिप रहे. ये भी इतिहास जैसा लग रहा था.

फिर उनकी जिंदगी में मैं आ गई, जब तक मैं आखिरी हूं, तब तक मुझे कोई परेशानी नहीं है.

नसीरुद्दीन शाह संग अपनी शादीशुदा जिंदगी पर एक्ट्रेस ने कहा- ये वैसी मैरिड लाइफ नहीं थी, जैसी मैंने अपनी बाकी दोस्तों की देखी थी. 

शादी के एक हफ्ते बाद हम हनीमून पर गए और बीच में वापस आ गए और फिर नसीर ने 'जाने भी दो यारो' की शूटिंग शुरू कर दी. कई दिनों तक मैंने उन्हें नहीं देखा. वह सबसे मुश्किल शूटिंग थी.  नसीर जाते थे और तीन दिन बाद वापस आते थे.

मुझे यह भी नहीं पता था कि वो जिंदा भी हैं या नहीं या किसी के साथ भाग गए हैं. वो टाइम क्रेजी था.