18 MAR 2025
Credit: Instagram
रत्ना पाठक शाह ने नसीरुद्दीन शाह से प्यार करके शादी की थी. एक्टर पहले से शादीशुदा थे, लेकिन थियेटर के दिनों में दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे.
रत्ना ने बताया कि उनकी शादी में कभी कोई मेजर दिक्कत नहीं हुई. लेकिन शुरू में उनके पैरेंट्स जरूर इस शादी के खिलाफ थे. लेकिन सास-ससुर ने कभी कोई हंगामा नहीं किया.
हॉटरफ्लाई से रत्ना बोलीं- मेरे पिता बिल्कुल भी खुश नहीं थे लेकिन वो हमारी शादी से पहले ही गुजर गए थे. लेकिन अगर वो होते तो जरूर खुश होते, क्योंकि नसीर तब तक सक्सेसफुल हो चुके थे.
एक पिता को बेटी की चिंता होती है न ये इसको संभालेगा कैसे, ये लोग क्या करेंगे, मैं तो कुछ कमा नहीं रही थी. लेकिन मां और नसीर का रिलेशनशिप ज्यादा उतार-चढ़ाव वाला रहा.
लेकिन वक्त के साथ दोनों अच्छे दोस्त बन गए. हमें ज्यादा कोई तकलीफ नहीं हुई. हैरतअंगेज बात ये थी कि नसीर की फैमिली ने भी कोई हंगामा खड़ा नहीं किया.
रत्ना आगे बोलीं कि किसी ने एक बार भी कन्वर्ट कराने का नाम तक नहीं लिया. किसी ने नहीं कहा कि धर्म बदल लो. उन्होंने मुझे वैसे ही एक्सेप्ट किया जैसी मैं हूं. मैं बहुत लकी रही हूं.
क्योंकि मैंने मेरे दोस्तों में बहुत ऐसी कहानियां सुनी हैं, जहां मुश्किलें हुई थी. लेकिन मेरी सास उस जमाने के लिहाज से बहुत लिबरल रही हैं. वो कभी मुझे कुछ नहीं कहती थीं.
रत्ना ने कहा कि बच्चे या पति को लेकर कभी कुछ नहीं कहा, वो बस अपनी जिंदगी जीतीं और हमें दूर से देखतीं कि हम कैसे क्या संभाल रहे हैं, जब जरूरत पड़ी सपोर्ट किया. उन्होंने हमें अपनी जिंदगी जीने दी.