25 मई 2024
क्रेडिट: AFP/Getty
रत्ना पाठक शाह बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक रही हैं. उनकी कई फिल्में और शो आज भी फैंस के फेवरेट हैं. हालांकि अब एक्ट्रेस ने एक शॉकिंग खुलासा किया है.
हाल ही में सीनियर एक्ट्रेस ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में शिरकत की थी. फिल्म 'मंथन' के प्रीमियर में वो पति नसीरुद्दीन शाह संग शामिल हुईं.
इस बीच ब्रूट इंडिया संग इंडस्ट्री में काम पाने को लेकर रत्ना ने बात की. उन्होंने कहा कि अब आर्टिस्ट को उनकी सोशल मीडिया फॉलोइंग के हिसाब से काम दिया जाता है.
रत्ना से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या एक्टर के क्राफ्ट से बड़े उसके लुक्स होते हैं. इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'हां. जवाब सिंपल है, हां.'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि इसका इल्जाम एक्टर्स पर कैसे लगाया जाए, क्योंकि यही चीजें उनसे मांगी जाती हैं और इन्हीं पर फोकस होता है.'
'आपके कितने फॉलोअर्स हैं इसके बिनाह पर लोगों को काम मिल रहा है. ऐसा मैंने सुना है. मुझे किसी से काम के लिए नहीं पूछा, क्योंकि मैं इंस्टाग्राम पर नहीं हूं. तो शायद ये एक कारण हो सकता है.'
'मैं पिछले एक साल से पूरी तरह बेरोजगार हूं. तो ये चीजें अब बहुत मायने रखती हैं. तो अब क्या जाए? कोई कहां जाकर एक्टिंग सीखे? ये काफी मुश्किल है.'
रत्ना पाठक शाह ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के शो 'इधर उधर' से की थी. फिर 'साराभाई वर्सेज साराभाई' ने उन्हें टीवी पर पॉपुलैरिटी दिलाई.
रत्ना पाठक शाह ने 'खूबसूरत', 'कपूर एंड संस', 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' और 'धक धक' जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्हें ओटीटी शो 'हैप्पी फैमिली कंडीशन्स अप्लाई' में भी देखा जा चुका है.