कान्स 2024 में रत्ना पाठक ने ली पति के साथ एंट्री, कई बार की पहनी सूती साड़ी में लूटी महफिल

19 May 2024

Credit: AFP/Getty

कान्स 2024 में ऐश्वर्या राय और कियारा आडवाणी के लुक की तो हर जगह तारीफ हो रही है, लेकिन इस बीच रत्ना पाठक शाह भी सुर्खियां बटोर रही हैं. 

रत्ना का रीसाइकल्ड लुक

रत्ना पाठक शाह भी कान्स 2024 के रेड कारपेट पर वॉक करती दिखीं. उन्होंने अपने एक्टर पति नसीरुद्दीन शाह के साथ एंट्री ली. 

लेकिन जो वाकई में काबिल-ए-तारीफ रहा वो था रत्ना का लुक, एक्ट्रेस ने कॉटन की साड़ी कान्स के लिए चूज की. 

रत्ना ने डिजाइनर आउटफिट छोड़ ग्रीन सूती की साड़ी में वॉक किया. साथ ही रीसाइकल्ड ब्लाउज और जैकेट मैच किया. 

रत्ना ने कई बार की पहनी साड़ी स्टाइल की थी. इसके साथ मैच किया जैकेट और ब्लाउज हाथ से बना था. इसे प्लांट बेस्ड कलर्स से डाई किया गया था. 

रत्ना के इस लुक को देख हर कोई एक्ट्रेस पर फिदा नजर आया. यूजर्स ने तारीफ कर कहा- ये हैं प्योर देसी इंडियन.

वहीं कुछ और ने कहा उनके साराभाई वर्सेज साराभाई कैरेक्टर का नाम लेकर कहा- माया साराभाई दिमाग से खेलना जानती हैं.  

रत्ना के साथ इवेंट का हिस्सा एक्टर प्रतीक बब्बर भी बने. उन्होंने अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल को रिप्रेजेंट किया. वो ब्लैक सूट, ब्लैक शेड्स और टाइट पोनीटेल में बेहद हैंडसम लगे. 

कान्स में 1976 में रिलीज हुई मंथन फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, जिसके लिए रत्ना पाठक शाह, नसीरुद्दीन शाह और प्रतीक बब्बर ने फ्रेंच रिवेरा में शिरकत की.