हीरोइन बनेगी रवीना टंडन की 19 साल की बेटी, दोस्त सलमान ने एक्ट्रेस की लाडली को दिया खास मैसेज

31 March 2024

Credit: Social Media

रवीना टंडन और सलमान खान काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट करने के लिए सबसे आगे रहते हैं.

सलमान ने रवीना की बेटी को दीं विशेज

हाल ही में रवीना टंडन की फिल्म 'पटना शुक्ला' की स्क्रीनिंग हुई थी. रवीना की इस फिल्म को सलमान खान के भाई अरबाज खान ने ही प्रोड्यूस किया है. 

श्वेता तिवारी 

भाई अरबाज और दोस्त रवीना की फिल्म को सपोर्ट करने सलमान खान भी फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए.

श्वेता तिवारी 

फिल्म की स्क्रीनिंग में मीडिया संग बात करते हुए सलमान खान ने रवीना टंडन की खूब तारीफ की. रवीना के साथ सलमान ने एक्ट्रेस की बेटी राशा ठडानी को भी गुड विशेज दीं. 

श्वेता तिवारी 

दरअसल, रिपोर्ट्स हैं कि रवीना टंडन की बेटी राशा जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म से अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी डेब्यू कर रहे हैं.

श्वेता तिवारी 

ऐसे में सलमान ने दोस्त की बेटी को एडवांस में गुड विशेज दीं. मीडिया संग बात करते हुए सलमान बोले- मैंने रवीना के साथ 3-4 पिक्चर्स की हैं. हम उन्हें बचपन से जानते हैं. 

श्वेता तिवारी 

पहली फिल्म उनकी हमारे साथ ही थी और अब अरबाज इतने अरसे बाद फिर से उनके साथ काम कर रहे हैं.

श्वेता तिवारी 

वो एक्टर तो बहुत अच्छी हैं ही साथ ही दोस्त भी काफी अच्छी हैं. उनके साथ उनकी बेटी राशा को भी गुड लक. 

श्वेता तिवारी 

वैसे, रवीना की बेटी राशा बहुत लकी हैं उन्हें अपने डेब्यू से पहले ही सलमान खान की ब्लेसिंग्स मिल गई हैं. राशा के डेब्यू के लिए फैंस भी सुपर एक्साइटेड हैं. 

श्वेता तिवारी