19 की उम्र में हीरोइन बनी बेटी, रवीना टंडन ने लाडली को दी सलाह, बोलीं- ऊपरवाले पर...

7 JAN

Credit: Instagram

मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की 19 साल की बेटी राशा थडानी जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. राशा की पहली फिल्म 'आजाद' 17 जनवरी को रिलीज हो रही है. 

बेटी को रवीना की सलाह

बेटी की डेब्यू फिल्म के लिए रवीना भी काफी एक्साइटेड हैं. वो लगातार सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बेटी की फिल्म को प्रमोट कर रही हैं. 

डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले रवीना ने अपनी लाडली बेटी को इंडस्ट्री में सक्सेस पाने के लिए खास सलाह भी दी. बीते दिन फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में राशा ने मां से मिली एडवाइज के बारे में बताया. 

राशा बोलीं- मम्मी ने मुझसे कहा कि सिर्फ एक बात याद रखना. अच्छा काम करो और अपना बेस्ट दो बाकी सब ऊपरवाले पर छोड़ दो. 

बता दें कि राशा संग फिल्म 'आजाद' से अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. वो फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे. 

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अमन ने भी अजय से मिली एडवाइज बताई. अमन बोले- सबसे बेस्ट चीज जो मामू ने मुझसे कही है वो ये है कि जिंदगी में चाहें कितनी भी सक्सेस क्यों ना मिल जाए, हमेशा ग्राउंडेड और हंबल रहो. अपने पैरों को हमेशा जमीन पर रखो.

अमन ने आगे बताया कि रियल लाइफ में अजय देवगन काफी मस्ती-मजाक भी करते हैं, लेकिन जब वो काम पर होते हैं तो वो बहुत स्ट्रिक्ट और सीरियस हो जाते हैं.

बता दें कि 'आजाद' फिल्म में राशा और अमन के साथ अजय देवगन भी लीड रोल में दिखने वाले हैं. देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म को कितनी सक्सेस मिलती है.