सलमान खान की गोद में नन्ही राशा, 16 साल में इतना बदल गईं रवीना की बेटी, ट्रांसफॉर्मेशन करेगा हैरान

14 JAN

Credit: Instagram

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'आजाद' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही राशा की खूबसूरती और उनके अंदाज के खूब चर्चे हो रहे हैं. 

इतना बदला राशा का लुक

राशा अपनी डेब्यू फिल्म का जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रही हैं. हाल ही में वो अपनी मां रवीना टंडन और फिल्म के लीड हीरो अमन देवगन संग सलमान खान के शो बिग बॉस में पहुंची थीं.

बिग बॉस में सलमान ने राशा और रवीना संग कई अनसीन पुरानी तस्वीरें दिखाई थीं. अब राशा ने भी सलमान संग अपने बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं.

बचपन की एक फोटो में राशा, बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की गोद में नजर आ रही हैं. राशा ने कैमरे को देखकर स्माइल करते हुए पोज भी दिए. 

एक दूसरी तस्वीर में राशा, सलमान खान संग चिल करती नजर आईं. बचपन की फोटोज में राशा की क्यूटनेस और सलमान संग उनकी बॉन्डिंग पर फैंस फिदा हो गए हैं. 

बता दें कि राशा के बचपन की ये तस्वीरें उस वक्त की हैं, जब वो सिर्फ 3 साल की थीं. रवीना ने खुद बिग बॉस में ये खुलासा किया था. 

बचपन की तस्वीरों के साथ राशा ने अपनी करेंट फोटोज भी शेयर की हैं. राशा अब 19 साल की हैं. 3 साल की उम्र से 19 साल का होने तक उनका लुक पूरी तरह से बदल गया है. 

राशा क्यूट लिटिल डॉल से अब ग्लैमरस डीवा बन चुकी हैं. उनका स्टाइल स्टेटमेंट, ग्लैमरस अवतार ऑन पॉइंट है. राशा का ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को क्रेजी कर रहा है. उनके हुस्न और खूबसूरती पर फैंस फिदा हो गए हैं. 

राशा की डेब्यू फिल्म की बात करें तो 'आजाद' 17 जनवरी 2025 को रिलीज हो रही है. देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म को फैंस का कितना प्यार मिलता है.