जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर ने डेब्यू किया है.
'द आर्चीज' में अगस्त्य और खुशी कपूर की एक्टिंग को दर्शकों से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है.
कुछ लोगों को फिल्म में स्टारकिड्स का काम काफी पसंद आ रहा है. हालांकि, कई लोग अगस्त्य, खुशी की एक्टिंग का मजाक उड़ा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर स्टारकिड्स की एक्टिंग को लेकर कई फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं. इसी बीच इंटरनेट पर वायरल खुशी और अगस्त्य के खिलाफ एक पोस्ट पर रवीना टंडन का लाइक देखकर लोग हैरान हो गए.
दरअसल, 'द आर्चीज' से अगस्त्य और खुशी का एक सीन वायरल हुआ. पोस्ट में दोनों की एक्टिंग का मजाक उड़ाया गया था. लिखा था- Acting Died here.
इस पोस्ट को एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी लाइक किया और फिर देखते ही देखते अगस्त्य-खुशी के खिलाफ पोस्ट पर रवीना के लाइक पर विवाद हो गया.
लाइक पर मचे बवाल पर अब खुद रवीना टंडन ने सफाई दी है. उन्होंने एक पोस्ट करके बताया कि उन्होंने जानकर अगस्त्य-खुशी के खिलाफ चल रही पोस्ट को लाइक नहीं किया था, बल्कि वो गलती से हुआ
एक्ट्रेस ने लिखा- टच बटन और सोशल मीडिया... एक गलती को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. लाइक गलती से हुआ था.
मुझे इसके बारे में पता भी नहीं था. वो शायद स्क्रॉल करते हुए लाइक हो गया. अगर इसकी वजह से किसी का दिल दुखा है तो मैं माफी मांगती हूं.
'द आर्चीज' 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. आपने अगर अब तक नहीं देखी है तो देख लीजिए.