16 March 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड में फिल्म 'आजाद' से अपना डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस राशा थडानी आज अपना 20वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके को वो अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं.
राशा बहुत कम समय में बॉलीवुड के अंदर अपनी पहचान बना चुकी हैं जिससे उनकी मां रवीना टंडन बहुत खुश हैं. अब एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को उनके जन्मदिन पर एक बहुत प्यारा सा तोहफा दिया है जिसे देख फैंस का दिल पिघल रहा है.
रवीना ने राशा के बचपन से लेकर उनके बड़े होने तक का एक लंबा मोंटाज वीडियो शेयर किया है. उन्होंने छोटी राशा के हर मोमेंट को उस वीडियो में डाला है जिसे शायद ही कभी उन्होंने शेयर किया था.
रवीना ने राशा के जन्म की पहली फोटो से लेकर उनके स्कूल यूनिफॉर्म वाली फोटो, पिता अनिल थडानी के साथ कुछ पल और बॉलीवुड में अपने डेब्यू करने के भी मोमेंट्स को वीडियो में शेयर किए हैं.
एक्ट्रेस ने राशा की फोटोज में अपने छोटे बेटे रणबीरवर्धन की फोटोज भी डाली हैं जिसमें वो दोनों के बचपन के क्यूट मोमेंट्स दिखाती हैं. करीब 2.30 मिनट लंबे वीडियो में रवीना ने उनके बच्चों के हर पल को फैंस के साथ शेयर करने की कोशिश की.
वीडियो के कैप्शन में रवीना ने लिखा, 'माइलस्टोन. बर्थडे बेबी. मेरे दिल की बातों को तुम्हारी फेवरेट सिंगर के गाने के अलावा कोई और नहीं कह पाता.' वीडियो में हॉलीवुड सिंगर टेलर स्विफ्ट का गाना 'नेवर ग्रो अप' इस्तेमाल किया गया है.
मां रवीना के इस पोस्ट पर बर्थडे गर्ल राशा ने भी अपना प्यारा-सा रिएक्शन दिया है. उनके लिए पिछला कुछ समय काफी लकी रहा है. उनकी फिल्म 'आजाद' भले ही थिएटर्स में कमाल ना दिखा पाई हो.
लेकिन राशा का गाना 'ऊई अम्मा' सुपरहिट रहा था. अब वो इसके बाद और कौनसी फिल्म में नजर आने वाली हैं ये देखने वाली बात होगी. वहीं बात करें रवीना टंडन के प्रोजेक्ट्स की, तो वो बहुत जल्द फिल्म 'वेल्कम टू द जंगल' में नजर आएंगी.