'सॉफ्ट टारगेट हैं सेलेब्रिटीज, बांद्रा में बदमाशों का बोलबाला', सैफ पर हमले से भड़कीं रवीना

16 JAN 2025

Credit: Instagram

देर रात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले से पूरी इंडस्ट्री को शॉक लग गया है. एक्टर पर 6 बार चाकू से अटैक किया गया था.

फूटा रवीना का गुस्सा

सैफ बांद्रा में अपने परिवार के साथ रहते हैं, इसी एरिया में रवीना टंडन, सलमान खान समेत कई सेलिब्रिटीज का घर है. ऐसे में इसे सिक्योरिटी के लिहाज से बड़ी लापरवाही माना जा रहा है. 

इस लापरवाही पर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी नाराजगी जताई है. उनका मानना है कि एक्टर्स को सॉफ्ट टारगेट किया जाता है. 

रवीना ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपेडट पर सैफ के इंसीडेंट पर अपनी चिंता जाहिर की और साथ ही कई सवाल भी उठाए. 

रवीना ने लिखा- सुरक्षित रिहायशी इलाके में मशहूर हस्तियों को सॉफ्ट टारगेट्स करना आम बात हो गई है.

बांद्रा में उत्पात मचाने वाली चीजें, एक्सीडेंट स्कैम, फेरीवाले माफिया, अतिक्रमण करने वाले, जमीन हड़पने वालों और बाइक पर दौड़ने वाले आपराधिक तत्वों...

फोन और चेन छीनने वालों का बोलबाला है. इस पर सख्त एक्शन लेने और समाधान निकालने की जरूरत है. मैं सैफ के जल्द ठीक होने की कामना करती हूं.

रवीना भी बांद्रा में अपने परिवार के साथ सी-फेसिंग बंगले 'निलाया' में रहती हैं. कुछ महीने पहले वो भी एक मॉब अटैक का शिकार हुई थीं. 

बात करें सैफ की तो डॉक्टर्स ने हेल्थ अपडेट में बताया कि उनकी सर्जरी सक्सेसफुल रही है, वो रिकवर कर रहे हैं. फिलहाल उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया है.