बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की 18 साल की बेटी राशा थडानी जल्द फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. इसे लेकर नई अपडेट सामने आई है.
राशा करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
नई अपडेट की मानें तो राशा, अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ अपनी डेब्यू फिल्म में नजर आने वाली हैं.
राशा और अमन को फिल्मी दुनिया में लॉन्च करने का जिम्मा डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने उठाया है. वो एक एक्शन एडवेंचर फिल्म बना रहे हैं.
राशा और अमन स्टारर इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर प्रोड्यूस करने वाले हैं. ये फिल्म 9 फरवरी 2024 को रिलीज होगी.
इसी साल रवीना टंडन की बेटी राशा अभी 18 साल की हैं. उन्होंने इसी साल ग्रेजुएशन पूरी की है. स्टार किड को बधाइयां भी मिली थीं.
अमन देवगन की बात करें तो वो अजय देवगन की बहन नीलम के बेटे हैं. अमन भी मामा की तरह एक्टर बनने का सपना देखते हैं.
अमन के बड़े भाई दिनेश गांधी भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं. वो फिल्ममेकर, राइटर और प्रोड्यूसर हैं.
देखना होगा कि राशा और अमन अपनी डेब्यू फिल्म से क्या कमाल करते हैं.