सेट पर रवीना की बेटी ने की 12वीं बोर्ड एग्जाम्स की तैयारी, शूटिंग से पहले पढ़ा भूगोल

9 JAN 2025

Credit: Instagram

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी 'आजाद' फिल्म से डेब्यू के लिए तैयार हैं. वो शुरू से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं.

राशा ने नहीं छोड़ी पढ़ाई

लेकिन एक्ट्रेस बनने का सपना पालने के बावजूद राशा ने पढ़ाई नहीं छोड़ी. फिल्म की शूटिंग उनके स्कूल में रहते ही शुरू हो चुकी थी.

राशा ने शूटिंग के साथ-साथ 12वीं के एग्जाम्स दिए थे. इसकी प्रेपरेशन करतीं वो सेट पर भी दिखीं. वीडियो अब सामने आया है. 

राशा 12वीं में थीं जब उन्होंने आजाद फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. लेकिन उन्होंने फिल्म को जितना सीरियसली लिया उतनी ही पढ़ाई भी की.

राशा वीडियो में मेकअप कराते हुए पढ़ाई करती दिख रही हैं. वो बता रही हैं कि वो अपनी लाइन्स याद कर चुकी हैं और अब पढ़ाई कर रही हैं. 

शॉट देने से पहले मैं पढ़ रही हूं, 10 दिन में मेरे बोर्ड एग्जाम्स हैं. मेरा पहला पेपर जियोग्राफी का है. 

राशा का ये वीडियो वायरल हो गया है, फैंस उनपर फिदा हो गए. यूजर्स ने लिखा- ये तो नेपोकिड्स को कड़ी टक्कर दे रही है. 

बता दें, राशा ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है. इसी स्कूल में ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान के बच्चे आराध्या बच्चन, अबराम खान भी पढ़ते हैं.

राशा 19 साल की हैं. आजाद फिल्म में उनके साथ अमन देवगन भी डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी.