10 Aug 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस से बीच कैटफाइट होना आम बात है. सालों पहले ऐसी ही कैटफाइट की चर्चा करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के बीच भी थी.
चर्चा थी कि 'आतिश' के सेट पर दोनों एक्ट्रेसेस के बीच झगड़ा हुआ था. यहां तक कि दोनों ने 'अंदाज़ अपना अपना' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे से बात तक नहीं की थी.
सालों बाद रवीना ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है. फिल्मफेयर से बात करते हुए उन्होंने कहा- मेरी आज भी पूजा भट्ट, जूही चावला, माधुरी दीक्षित और शिल्पा शेट्टी के साथ अच्छी दोस्ती है.
'मेरे और करिश्मा के बीच कोई कैटफाइट नहीं हुई थी. इस बात को सिर्फ गॉसिप बनाकर पेश किया गया. तब सोशल मीडिया नहीं था जहां आप अपनी बात को अच्छे से पेश कर पाएं.'
'जब दो एक्टर हाथपाई करते हैं, तब आप उसे क्या कहेंगे. हमेशा ऐसा क्यों कहा जाता है कि एक्ट्रेसेस के बीच कैटफाइट होती है. जबकि ये सच नहीं है.'
'कुछ लोग कल भी असुरक्षित थे और आज भी हैं. आप कह सकते हैं कि किसी बात पर चर्चा हुई कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं या ऐसा क्यों हुआ, लेकिन इसे कैटफाइट का नाम नहीं दे सकते.'
'मैं और करिश्मा आज भी मिलते हैं. हमारी बातचीत होती है. इसलिए ये कैटफाइट बिल्कुल नहीं थी. कुछ लोगों ने इसे बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया.'
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो 9 अगस्त को उनकी फिल्म 'घुड़चढ़ी' रिलीज हुई है. फिल्म में उनके साथ संजय दत्त लीड रोल में हैं.