6 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
रवीना टंडन बॉलीवुड में 90s के जमाने की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक थीं. आज उन्हें अपने काम के साथ-साथ दिलदारी के लिए जाना जाता है. एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में रवीना टंडन को अपने सोने के इयररिंग पैपराजी के एक फोटोग्राफर को गिफ्ट करते देखा जा सकता है. ये वीडियो एयरपोर्ट का लग रहा है, जहां रवीना और उनकी बेटी राशा को कैप्चर करने पैपराजी पहुंची थीं.
रवीना अपने गोल्ड इयररिंग उतारकर फोटोग्राफर के हाथ में दे देती हैं. दूसरी तरफ उनकी बेटी राशा थडानी उन्हें हैरानी भरी नजरों से देख रही हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स रवीना के इस जेस्चर को देखकर चौंक गए हैं. तो वहीं कुछ ने राशा के रिएक्शन पर चुटकी ली है. एक यूजर ने लिखा, 'उनकी बेटी पर किसी की नजर थी?'
दूसरे ने लिखा, 'भाईसाहब पैसे हों तो क्या कुछ नहीं हो सकता.' एक और ने लिखा, 'क्या पता कैमरा बंद होने के बाद वापस ले लिये हों.' एक अन्य ने लिखा, 'भाई बेच दे.'
इससे पहले रवीना टंडन ने एक सामूहिक विवाद समारोह में दूल्हा-दुल्हन को अपनी शादी के कंगन उतारकर दे दिए थे. उन्होंने दोनों के हाथों में अपने कंगन पहनाकर उन्हें चूमा भी था.
रवीना की इस दरियादिली को काफी पसंद किया गया था. यूजर्स ने उनकी खूब तारीफ की थी. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म 'घुड़चढ़ी' में देखा गया था.