11 AUG
Credit: Instagram
90s में करिश्मा कपूर और रवीना टंडन दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर राज करती थीं. दोनों की कैटफाइट के खूब चर्चे हैं.
हालांकि दोनों ही एक्ट्रेस अपने बीच के मतभेदों से इनकार करती रही हैं. लेकिन फराह खान ने इसका भांडाफोड़ किया है.
फराह खान ने करण जौहर को दिए एक पुराने इंटरव्यू में बताया कि दोनों के बीच बेहद गंदी लड़ाई हुई थी.
फराह बोलीं- मैं बहुत पहले करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के साथ आतिश नाम की फिल्म में एक गाना कर रही थी.
उन दोनों में टीनएजर्स टाइप का झगड़ा चल रहा था. वो एक दूसरे को अपनी विग से मार रही थीं.
वो चोटी और मोतियों वाली विग पहने हुए थीं. एक मार रही थी, दूसरी अपनी हील से पैर पटक रही थी. ये काफी बचकाना था.
मुझे यकीन है कि अब वो भी इस पर हंसेंगे. हालांकि उनका झगड़ा अंदाज अपना अपना फिल्म तक चला था. दोनों डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के जरिए बात कर रही थीं.
इससे परेशान सलमान और आमिर ने दोनों को पेड़ से बांध दिया था ताकि आपस में बात करें और झगड़ा सुलझाएं.
हालांकि आपको बता दें कि रवीना ने हाल ही में इस झगड़े से इनकार किया और कहा कि तब सोशल मीडिया तो था नहीं जो क्लैरिफाई कर दें. अब कितनी बार सफाई दें.