24 FEB 2025
Credit: Instagram
90s की टॉप एक्ट्रेस में शुमार रवीना टंडन अपने पति और दोनों बच्चों संग खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. वहीं, दूसरी ओर अक्षय कुमार भी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी खुश हैं.
लेकिन एक समय पर रवीना और अक्षय एक दूसरे संग प्यार में थे. मगर अफसोस दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंचने से पहले ही टूट गया था.
रवीना और अक्षय ने प्राइवेट सेरेमनी में सगाई भी की थी. दोनों ने इस बात को एक्सेप्ट भी किया था. रवीना ने सिमी ग्रेवाल संग एक पुराने इंटरव्यू में अक्षय कुमार संग अपनी सगाई पर भी बात की थी.
रवीना ने कहा था- मेरी सगाई एक ऐसे इंसान से हुई थी, जिन्हें मैं जानती थी. मैं एक सिंपल लाइफ ही जीना चाहती थी.
मैंने शादी से पहले एडवांस में ही काम छोड़ दिया था, क्योंकि हमने सोचा था कि जब मेरी शूटिंग का आखिरी दिन होगा उस दिन हम शादी कर लेंगे.
जब मैंने अपना करियर फिर से शुरू किया तो उन्होंने मुझे इसे छोड़ने को कहा था. उनका कहना था कि हम शादी करेंगे.
लेकिन फिर मैंने उनसे कहा था कि एक बार मैंने आपको अपने करियर के ऊपर चुना अब मैं अपने करियर को आपके ऊपर चुनूंगी.
इस दौरान रवीना से पूछा गया था कि क्या उनकी अक्षय संग शादी भी हो गई थी? इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया था- नहीं, सगाई ही काफी अच्छी तरह हुई थी. पंडित जी ने पूजा-पाठ और बाकी सब कुछ किया था.
उनका परिवार दिल्ली से आया था, मेरा परिवार भी दिल्ली से आया था. उनके घरवालों ने मेरे सिर पर लाल दुपट्टा पहनाया था, जिसकी वजह से कई लोगों को लगा था कि शादी हो गई है.
वहीं, Rediff संग पुराने इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा था- सिर्फ सगाई हुई थी, जो बाद में टूट गई थी. हमारी कभी शादी नहीं हुई थी.
बताया जाता है कि एक स्ट्रॉन्ग कनेक्शन होने के बावजूद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी और फिर अक्षय और रवीना ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे.