29 JAN 2025
Credit: Instagram
रवीना टंडन 90s की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. करियर के पीक पर रवीना ने साल 2004 में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की थी. दोनों का प्यार शादी के सालों बाद भी अटूट है.
लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि शादी से पहले रवीना ने अनिल के सामने एक शर्त रखी थी. रवीना ने एक पुराने इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया था.
दरअसल, रवीना ने 21 की उम्र में दो बेटियों पूजा और छाया को गोद लिया था. तब उनकी शादी भी नहीं हुई थी. शादी से पहले ही रवीना 2 गोद ली हुई बेटियों की मां बन गई थीं.
रवीना ने बताया था कि शादी से पहले 2 गोद ली हुई बेटियों की मां बनने पर लोग उन्हें काफी कुछ सुनाते थे.
ऐसे में एक्ट्रेस ने ये शर्त रखी थी कि अगर उनकी लाइफ में कोई आना चाहता है तो उसे उनकी गोद ली हुई बेटियों को भी स्वीकार करना होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवीना ने कहा था- अगर किसी को मुझसे प्यार करना होगा तो वो कर लेगा. मैं पैकेज के साथ आती हूं. मेरे पार्टनर को मुझे, मेरी बेटियों को, मेरे डॉगी को और मेरे परिवार को भी प्यार करना होगा.
इस शर्त के साथ रवीना ने साल 2004 में बिजनेसमैन और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी के साथ में शादी कर ली थी.
रवीना और अनिल की शादी को 21 साल हो चुके हैं. कपल के इस शादी से दो बच्चे हैं. एक बेटी राशा थडानी और बेटा रणबीर थडानी.