बादशाह के गाने में इस्तेमाल हुआ था रवीना का गाना, घबराए थे करण जौहर, एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा

5 April 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भले ही आजकल फिल्मों में उतनी नहीं दिखतीं लेकिन उनका चार्म आज भी 90 के दशक की ही तरह कायम है. उन्होंने अपने गानों से कई लोगों के दिल घायल किए हैं.

रैविशिंग रवीना टंडन का चार्म

रवीना का नाम फिल्मों में तो काफी बड़ा है ही लेकिन गानों में भी उनका क्रेज अलग ही लेवल पर रहा है. 'टिप टिप बरसा पानी', 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' जैसे सुपरहिट गाने देने वाली एक्ट्रेस पार्टी सॉन्ग के लिए भी मशहूर हैं.

हालांकि इस पार्टी सॉन्ग में रवीना नहीं हैं. उनका नाम इस गाने में इस्तेमाल किया गया है. एक्ट्रेस का नाम रैपर-सिंगर बादशाह के सुपरहिट गाने 'कर गई चुल' में कई बार आया है.

हाल ही में इंडियन आइडल के मंच पर रवीना ने इस गाने से जुड़ी बैकस्टोरी सुनाई. एक्ट्रेस ने बताया कि इस गाने में उनका नाम इस्तेमाल करने से पहले प्रोड्यूसर करण जौहर ने उनकी और उनके पति अनिल थडानी की इजाजत ली थी.

रवीना ने कहा, 'मुझे याद है करण ने मुझे इस गाने के लिए कॉल की थी. उन्होंने मुझसे पूछा था कि क्या मैं आपका नाम एक गाने 'कर गई चुल' में इस्तेमाल कर सकता हूं?'

'जैसे ही मैंने ये सुना, मैंने उन्हें कहा कि ये कितनी अच्छी बात है, आप इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन वो फिर भी झिझक रहे थे. उन्होंने कहा कि क्या अनिल थडानी इसके लिए राजी हैं? वो मुझे मारेंगे तो नहीं ना? आप पहले उनसे इजाजत मांग लो.'

रवीना ने आगे बताया, 'फिर करण ने गाने के दो लाइन्स सुनाए. हमें वो लाइन बहुत प्यारी लगीं. मैंने वहीं सोचा कि अनिल की इजाजत के बिना भी मेरी इस गाने के लिए हां ही होगी. मुझे वैसे भी बादशाह के गाने और उनके रैप पसंद हैं.'

बादशाह का गाना 'कर गई चुल' इंडस्ट्री के टॉप पॉपुलर सॉन्ग्स की लिस्ट में काफी ऊपर आता है. ये गाना साल 2016 में फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में रिलीज हुआ था जिसे हर जेनरेशन ने पसंद किया था.