फिल्में ना करने का लिया था फैसला, रवीना को हुआ पछतावा! बोलीं- सलमान ने अलग से...

11 AUG

Credit: Credit Name

रवीना टंडन 90s की सुपरस्टार रही हैं. एक्ट्रेस ने पत्थर के फूल फिल्म से सलमान खान के साथ डेब्यू किया था. 

रवीना ने रिजेक्ट की कई फिल्में

लेकिन एक्ट्रेस इस बात पर श्योर नहीं थीं कि उन्हें एक्टिंग करनी है या नहीं, इसलिए वो लगातार फिल्मों के ऑफर ठुकरा रही थीं. 

रवीना ने लेहरें को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें इस बात का बाद में पछतावा भी हुआ और फिर से फिल्में करने का सोचा. सलमान खान की वजह से वो फिल्मों में आईं.

रवीना बोलीं- मैं तय नहीं कर पा रही थी कि मुझे एक्ट्रेस बनना भी है कि नहीं, तो मैं आ रहे ऑफर्स को मना ही किए जा रही थी. मैंने तो फूल और कांटे को भी मना कर दिया था.

फूल और कांटे से अजय देवगन और मधु ने डेब्यू किया था, कुकु कोहली के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर थी. 

रवीना ने कहा- उस समय बंटी वालिया, जो मेरे दोस्त थे और एक ऐ़ड में को-मॉडल थे, उसने सलमान को फोन किया और कहा...

तुम्हें इस लड़की से मिलना है और मुझे लगता है कि वो अगली बड़ी हीरोइन है और तुम एक नई लड़की की तलाश में भी हो. 

सलमान अलग से मेरा काम देखने आए, मुझे लगता है कि ये नियति थी. क्योंकि पत्थर के फूल से पहले मैं 5-6 फिल्मों को मना कर चुकी थी. 

जिसमें जंगल, हीर रांझा, लकी अली के साथ की एक फिल्म, पहलाज निहलानी जी की डायरेक्ट की फिल्म, प्रेम कैदी शामिल थीं. 

रवीना ने आगे कहा- क्योंकि मैं तब तक अपना मन नहीं बना पा रही थी. मैं जानती ही नहीं थी कि मुझे फिल्में करनी हैं या नहीं.