10वीं बोर्ड की तैयारी कर रहा रवीना टंडन का बेटा, एक्ट्रेस बोलीं पास हो या फेल...

22 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

रवीना टंडन जल्द ही फिल्म 'पटना शुक्ला' में नजर आने वाली हैं. इसकी कहानी एजुकेशन सिस्टम से जुड़ी है. फिल्म के बारे में रवीना ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

रवीना ने कही बड़ी बात

इंटरव्यू के दौरान रवीना ने बच्चों को टेंशन कम लेने और पेरेंट्स के उन्हें सपोर्ट करने की बात कही. एक्ट्रेस ने बताया कि उनका बेटा रणबीर थडानी 10वीं के बोर्ड एग्जाम देने वाला है.

रवीना ने कहा, 'मैं अपने बेटे को कहती हूं कि तू मेहनत कर. तू जमकर मेहनत कर. अगर मेहनत के बाद तुझे कुछ नहीं मिला तो मैं नहीं बोलूंगी कुछ.'

'लेकिन तुम पहले से ही सोच लोगे कि हार्ड वर्क नहीं करो और फिर उम्मीद करो कि मेरे अच्छे नंबर आ जाएंगे. मैं एकदम अलग हूं. वो गलत बात है.'

एक्ट्रेस ने कहा, 'मेहनत करो. नहीं अचीव किया. कोई बात नहीं यार. ऐसा ही पेरेंट्स की सोच भी होनी चाहिए.'

रवीना टंडन के मुताबिक, 'जब तक आपका बच्चा मेहनत कर रहा है, आप देख सकते हो कि वो मेहनत कर रहा है... तो तुमको एक सपोर्ट सिस्टम बनना बहुत जरूरी है.'

फिल्म 'पटना शुक्ला' की बात करें ये 29 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाली है. इसमें रवीना के साथ अनुष्का कौशिक और मानव विज हैं.'