अक्षय संग किसिंग सीन से हिचकिचाईं रवीना, पिता का था डर, 30 साल पहले ऐसे बना 'टिप टिप बरसा' गाना

8 JULY 2024

Credit: Social Media

ब्लॉकबस्टर सॉन्ग 'टिप टिप बरसा पानी' और 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त', रवीना टंडन के फिल्मी करियर में टर्निंग पॉइंट साबित हुए थे. इन गानों ने रवीना को बड़ा स्टार बना दिया था. 

किसिंग सीन से रवीना को था ऐतराज

गानों के साथ रवीना की फिल्म 'मोहरा' भी बड़ी हिट हुई थी. इसमें एक्ट्रेस के साथ अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी लीड रोल में थे.

'मोहरा' ने रवीना की किस्मत चमका दी थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं, बल्कि अच्छी किस्मत की वजह से उन्हें ये फिल्म मिली थी. 

फिल्म के को-स्क्रीनप्ले राइटर Shabbir Boxwala ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि मोहरा फिल्म में मेकर्स रवीना से पहले ऐश्वर्या राय या श्रीदेवी में से किसी एक को लेना चाहते थे. 

बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में शब्बीर ने बताया था कि ऐश्वर्या राय को जब 'मोहरा' ऑफर हुई थी, तब वो स्टार नहीं थीं. पर फिर भी उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि उस समय ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड की तैयारी में लगी थीं.

ऐश्वर्या के अलावा श्रीदेवी को भी फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इसलिए मना कर दिया था, क्योंकि अक्षय और सुनील उस समय बड़े स्टार नहीं थे. 

शब्बीर ने कहा था- किसी ने कभी अपने सपने में भी नहीं सोचा था कि 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' गाना अक्षय और फिल्म के लिए सबकुछ बदल देगा. 

उन्होंने ये भी बताया था कि मेकर्स ने जब ये फिल्म रवीना को ऑफर की थी तो वो भी हां कहने में थोड़ी हिचकिचा रही थीं, क्योंकि 'टिप टिप बरसा पानी' गाने में उनका अक्षय कुमार संग किसिंग सीन था. 

शब्बीर ने ये भी बताया था कि रवीना को इस बात का डर था कि किसिंग देखकर उनके पिता को अच्छा नहीं लगेगा. लेकिन फिर मेकर्स के समझाने पर उन्होंने फिल्म करने से हां कर दिया था. 

रिलीज के बाद 'मोहरा' फिल्म और इसके गाने इतने बड़े हिट हुए कि आज 30 साल बाद भी रवीना के ये गाने के फैंस के फेवरेट हैं.