महाकुंभ में रवीना टंडन ने बेटी राशा संग की गंगा आरती, गाए भजन, कटरीना कैफ भी दिखीं

25 Feb 2025

Credit: Instagram

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में एक के बाद एक बॉलीवुड सितारे पहुंच रहे हैं. कटरीना कैफ के बाद अब रवीना टंडन अपनी बेटी राशा थडानी संग महाकुंभ पहुंच गई हैं. 

महाकुंभ में रवीना-राशा

Credit: Credit name

महाकुंभ से रवीना और उनकी बेटी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. रवीना और राशा दोनों भक्ति में लीन दिखाई दीं. 

एक वीडियो में रवीना टंडन और राशा भजन गाती नजर आ रही हैं. माथे पर टीका और सिर पर भगवा रंग का दुपट्टा ओढ़े मां-बेटी आस्था में डूबी दिखीं.

रवीना टंडन और राशा के साथ कटरीना कैफ भी अपनी सास वीना कौशल संग नजर आईं. कटरीना को भजन गाता देख फैंस खुश हो गए हैं. 

एक दूसरे वीडियो में राशा, रवीना और कटरीना कैफ गंगा आरती करती हुई नजर आ रही हैं. तीनों ने धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया. तीनों को भक्ति में लीन देख फैंस काफी इंप्रेस हो रहे हैं. 

बता दें कि कटरीना कैफ ने महाकुंभ पहुंचकर पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. 

एक्ट्रेस ने संगम में डुबकी लगाई और अपने हाथों से प्रसाद भी बांटा था. एक्ट्रेस ने बताया था कि वो महाकुंभ में पूरा दिन बिताएंगी, क्योंकि उन्हें वहां की एनर्जी काफी अच्छी लगी.