3 Feb 2025
Credit: instagram
रवीना टंडन 90s की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. रवीना ने अपनी दमदार एक्टिंग के साथ अपने सिजलिंग डांस मूव्स और किलर अदाओं से हमेशा फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी.
Credit: Credit name
रवीना ने अपने करियर में अनाड़ी नंबर 1, लाडला, मोहरा, जिद्दी जैसी फिल्मों में काम करके सिल्वर स्क्रीन पर खूब धमाल मचाया.
प्रोफेशनल लाइफ के साथ रवीना की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चित रही है. रवीना ने करियर के पीक पर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से साल 2004 में शादी रचाई थी.
रवीना ने ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. एक्ट्रेस की शादी पंजाबी और सिंधी रीति रिवाजों से हुई थी. बताया जाता है कि रवीना की शादी किसी फेयरीटेल से कम नहीं थी.
रवीना और अनिल ने राजस्थान के उदयपुर में स्थित जग मंदिर पैलेस में फेरे लिए थे. वहीं, एक्ट्रेस के प्री-वेडिंग फंक्शन्स शिव निवास पैलेस में हुए थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, रवीना टंडन ने अपनी शादी में मां की 35 साल पुरानी वेडिंग सारी को कस्टमाइज्ड कराकर पहना था. मां की साड़ी से रवीना के लिए वेडिंग लहंगा बनाया गया था, जिसपर जरदोजी का काम हुआ था.
अपने वेडिंग लुक को रवीना ने हैवी रॉयल जूलरी के साथ कंप्लीट किया था. एक्ट्रेस ने लहंगे के मैचिंग का चोकर नेकलेस कैरी किया था. साथ में मैचिंग ईयररिंग्स, मांग टीका पहना था. एक्ट्रेस ने नथनी पहनकर अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया था.
ये भी बताया जाता है कि दुल्हन बनी रवीना 100 साल पुरानी विंटेज डोली में बैठकर मंडप तक पहुंची थीं. हालांकि, हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं.
बता दें कि रवीना और अनिल की ग्रैंड वेडिंग को 21 साल हो चुके हैं. आज भी दोनों का रिश्ता अटूट है. कपल के दो बच्चे भी हैं, जिनके साथ वो खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.