न कोई इंवेस्टर-न बिजनेस पार्टनर, खुद के दम पर खोला प्रोडक्शन हाउस, एक्टर बोला- हम नहीं...

13 Feb 2025

Credit: Ravi Dubey

सेलिब्रिटी कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता अपनी वर्सेटैलिटी के लिए जाने जाते हैं. फैन्स इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. हाल ही में कपल पिंकविला संग रूबरू हुआ.

बिजनेसमैन बने रवि दुबे

इस दौरान रवि और सरगुन ने अपने अचीवमेंट्स से लेकर जर्नी और शुरुआती दौर को लेकर बात की. कपल एक्टर्स से प्रोड्यूसर बन चुका है. 

हालांकि, रवि और सरगुन का खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलने का आइडिया हर किसी को पसंद नहीं आया था. वो खुद भी कॉन्फिडेंट नहीं थे. पर जैसे-जैसे समय बीता, खुद में आत्मविश्वास भरा. 

रवि ने कहा- हमने अपनी मेहनत की कमाई इस प्रोडक्शन हाउस में लगाई है. इसके अंतर्गत जितने भी शोज बन रहे हैं, सभी काफी हाई क्वालिटी के बन रहे हैं. 

"इंडिया में वेब सीरीज के स्टैंडर्ड्स को मैच करने के लिए इसकी हाई क्वालिटी को मेनटेन कर रहे हैं. जिससे अगर कोई देखे तो उसको लगे कि वो टर्किश ड्रामा देख रहा है."

"फिल्म बनाने के लिए जिस कैमरे का इस्तेमाल किया जाता है, हम वो यूज कर रहे हैं. हमारे पास इस प्रोडक्शन हाउस के लिए कोई इंवेस्टर नहीं है. सरगुन सबकुछ खुद हैंडल कर रही है."