अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी सिनेमा के इतिहास का 'काला दिन'- बोले रवि किशन, जताया दुख

15 DEC 2024

Credit: Instagram

संध्या थियेटर के बाहर भगदड़ में हुई महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था, जिसने हड़कंप मचा दिया. हालांकि अगली सुबह वो रिहा भी हो गए. 

अल्लू की गिरफ्तारी से दुखी रवि

लेकिन इस गिरफ्तारी पर पूरी इंडस्ट्री और फैंस ने नाराजगी जताई. वहीं ANI से बातचीत में एक्टर-पॉलिटिशियन रवि किशन ने भी दुख जाहिर कर इसे काला दिन बताया है. 

रवि बोले- बहुत दुखद. अल्लू अर्जुन मेरे अच्छे मित्र, मेरे को-एक्टर. हम लोगों ने साथ में फिल्म भी की है.  

एक जेंटलमैन इंसान को इस तरह उनके घर से बाहर खींच कर लाना उनके छोटे बच्चों और बूढे़ माता पिता के सामने, बेहद दुखद है.

एक नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर के साथ आप इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं. ये एक्टिंग कम्यूनिटी, फिल्म इंडस्ट्री और दुनिया भर में उनके सभी फैंस के लिए एक काला दिन है.

एक इंसान जो टैक्स पेयर है, इतना बड़ा बिजनेस सिनेमा को दिया और एक बहुत ही तहजीबदार इंसान... उसके साथ कोई व्यक्तिगत बदला है?

रवि ने आगे कहा- ये बहुत ही बुरा दिन रहा और दुखी हुए हैं हम, उनके छोटे बच्चे पर जो दिमागी असर हुआ होगा अपने पापा के लिए, उसको कैसे मिटाएंगे?

बता दें, अल्लू अर्जुन ने बताया था कि पुलिस सीधा उनके बेडरूम में आ गई थी, उन्हें कपड़े बदलने-नाश्ता करने तक का टाइम नहीं दिया गया और सीधा थाने ले आई.

अल्लू ने रिहाई के बाद कहा था कि वो पुलिस और परिवार की हर संभव मदद करने को तैयार है. मृत महिला के परिवार ने अपनी कम्प्लेंट अब वापस ले ली है.