14 Dec 2024
Credit: Ravi Kishan
भोजपुरी, हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्टर रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला हैं. ये अग्निवीर बनी हैं. कुछ समय पहले रवि के साथ बेटी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर फैन्स को खुशखबरी दी थी.
हालांकि, रवि नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी अग्निवीर बनें. इसके बारे में बात करते हुए एक पॉडकास्ट में रवि ने कहा- मैं भी भेजना नहीं चाहता था. झूठ क्यों बोलूं.
"कोई भी पिता नहीं चाहता कि उसका बच्चा तकलीफ से गुजरे, ट्रेनिंग बहुत सख्त होती है. बेटी को सब प्यार करते हैं. बेटी, पिता के करीब होती है तो इशिता ने अग्निवीर बनने का निर्णय खुद लिया था."
"मैंने रोका नहीं उन्हें. मैंने बस ये कहा कि गर्मी में तुम रहोगी. NCC कैडिट में 3 साल दिल्ली में रहोगी. स्नाइपर बनना है तुम्हें तो ये आसान नहीं है तुम्हारे लिए."
"26 जनवरी को उसने मार्च भी किया, पीएम के समक्ष. फिर ये सब सुनने के बाद उन्होंने मुझे कहा कि आप कुर्ता पहनकर क्यों बैग लेकर संसद में जाते हैं."
"उसकी ये बात सुनकर मैं शांत हो गया. फिर मैंने कहा कि जाओ. बच्चों की बात करूं तो एक कलाकार हैं. एक शेयर मार्केट को पढ़ रही हैं. सारे लोग टॉपर्स हैं अपनी फील्ड में."
"मैं खुद ग्रैजुएट नहीं हूं. पर मैं पढ़ना चाहता था. अच्छा स्टूडेंट नहीं था तो छोड़ दिया. लेकिन जब नेता बना तो खूब पढ़ा. पढ़ता नहीं तो बोलता कैसे."