रवि किशन ने झेला कास्टिंग काउच, सक्सेस के लिए नहीं अपनाया शॉर्टकट, छलका दर्द

27 Dec

Credit: Ravi Kishan

भोजपुरी और हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्टर रवि किशन, 450 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. करियर में सक्सेसफुल रहे हैं. पर यहां तक पहुंच पाना उनके लिए काफी मुश्किल सफर रहा. 

रवि किशन का छलका दर्द

रवि ने एक पॉडकास्ट में कास्टिंग काउच एक्स्पीरियंस शेयर किया. बताया कि टीनेज में वो बिहार से मुंबई आ गए थे. काम करने की भूख उनमें बहुत थी, क्योंकि बचपन गरीबी में गुजरा था.

"कई लोगों ने इस दौरान मेरा फायदा उठाना चाहा. पर मैं शांत रहा और उनकी डिमांड्स को मैंने कभी पूरा नहीं किया. जब आप यंग होते हैं, गुडलुकिंग होते हैं, पैसा नहीं होता तो कई लोग फायदा उठाना चाहते हैं."

"ऐसा सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि हर फील्ड में होता है. जब यंग था तब मैंने ये सब बहुत झेला. मैं पतला था, लंबे बाल थे और कानों में ईयररिंग पहनता था."

"पर मैं सभी लोगों से ये बात कहना चाहता हूं कि सक्सेस के लिए कोई शॉर्टकट न अपनाएं. मैं कई लोगों को जानता हूं जिन्होंने ये राह चुनी पर बाद में उन्हें पछतावा हुआ." 

"चीजों के आदी हो गए और जान दे बैठे. पर मैंने हमेशा शांति का रास्ता चुना. मैंने कभी किसी को नहीं देखा कि वो शॉर्टकट अपनाकर स्टार बन गया हो. सब्र रखो. तुम्हारा भी समय आएगा."

"मैं इस बात में यकीन रखता हूं कि एक दिन तुम्हारे लिए भी सूरज उगेगा. 90 के दशक में मैं भी अक्षय और अजय देवगन के साथ इंडस्ट्री में आया था. वो लोग सुपरस्टार बन गए, लेकिन मैंने अपने समय के आने का इंतजार किया."