खेसारी-पवन सिंह ने बर्बाद की भोजपुरी इंडस्ट्री? भड़के रवि किशन- ये लोग भटक गए

21 NOV

Credit: Instagram

जाने माने एक्टर रवि किशन सालों से इंडस्ट्री में हैं. वो हिंदी, बॉलीवुड और भोजपुरी के अलावा दूसरी इंडस्ट्री में भी काम कर चुके हैं.

रवि किशन ने कसा तंज

एक्टर होने के साथ वो अब राजनेता भी हैं. उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री को ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया. लेकिन आज इंडस्ट्री और इसके स्टार्स की हालत देख उन्हें दुख होता है.

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में रवि किशन ने इशारों में भोजपुरी इंडस्ट्री के अपने जूनियर सुपरस्टार एक्टर्स पर तंज कसा है.

रवि ने कहा- जो मेरे जूनियर सुपरस्टार आए हैं वो लोग नहीं समझते. मैंने भोजपुरी इंडस्ट्री को एक नेशनल अवॉर्ड भी लाकर दिया.

लेकिन ये लोग शायद गाड़ी, बंगला, BMW, रेंज रोवर इसमें रह गए. स्क्रिप्ट नहीं ढूंढी. स्क्रिप्ट राइटर पर इंवेस्ट नहीं किया. डायरेक्टर, कहानी, किरदारों पर इंवेस्ट नहीं हुआ.

पता नहीं ये लोग सब भटक गए. बहुत ही ज्यादा भटक गए. अब तो मुश्किल है. थियेटर में ऑडियंस नहीं जा रही है. सब अभी डिजिटल पर आ गए.

मैंने बहुत बड़ा सपना देखा था. बहुत बड़ी इंडस्ट्री खड़ी की थी. दुखद है कि इन लोगों ने एकदम...ये सब मेरे छोटे भाई जैसे हैं.

लेकिन मैं उन्हें यही कह सकता हूं अब बहुत मुश्किल है वापस इंडस्ट्री को उस मुकाम पर खड़ा करना, जहां हमने इसे मेहनत करके पहुंचाया था.

ये लोग मेरे पैर छूते हैं, मुझे सम्मान देते हैं, बड़ा भाई बोलते हैं, तो इसे चुकाए... वापस से उस इंडस्ट्री को खड़ा करें, जो मैंने, निरहुआ, मनोज तिवारी ने बनाई थी.

मैंने कम पैसे में दिन रात इंडस्ट्री के लिए बिना सोए काम किया था. वो इन लोगों ने खो दिया. कभी गुस्सा भी आता है, दुखी होता हूं. बहुत मुश्किल है वापसी.

ये लोग आए दिन टीवी पर लाइव आ जाते हैं.  इसलिए थियेटर्स में कोई नहीं जा रहा. ये लोग तो पैसा कमा रहे हैं. लेकिन इंडस्ट्री के बाकी लोग तो भूखे मर जाएंगे.