7 जून 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
लोकसभा चुनाव 2024 में बॉलीवुड एक्टर्स का भी बोलबाला रहा. रवि किशन ने गोरखपुर, कंगना रनौत ने मंडी और हेमा मालिनी ने मथुरा से चुनाव जीते.
शुक्रवार, 7 जून को संसद में एनडीए की बैठक रखी गई थी. इस दौरान रवि किशन की मुलाकात लोकसभा के कई सांसदों से हुई.
सोशल मीडिया पर एक्टर और पॉलिटिशन ने इस दिन की फोटोज को शेयर किया है. यहां उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के साथ देखा जा सकता है.
इसके अलावा रवि किशन, मंडी की सांसद कंगना रनौत से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं. कंगना के चेहरे पर मुस्कान है और रवि कुछ सोचते नजर आ रहे हैं.
रवि किशन को यहां मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के साथ विक्ट्री साइन बनाकर पोज करते भी देखा गया. ये फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई हैं.
रवि ने फोटो शेयर कर लिखा, 'आज संविधान सदन में एनडीए की बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी, तथा एनडीए के प्रमुख नेताओं एवं 18वीं लोकसभा के गणमान्य सांसदों के साथ.'
इससे पहले रवि किशन ने अपनी पत्नी प्रीति किशन और बेटी रीवा के साथ मिलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी.