जब रवि किशन को पिता ने बुरी तरह पीटा, सहमीं मां, बोलीं- भाग जाओ, वरना मार देंगे

28 DEC

Credit: Instagram

एक्टर और राजनेता रवि किशन भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. हिंदी सिनेमा में भी उनकी मजबूत पकड़ है.

रवि ने सुनाया दर्दनाक किस्सा

एक इंटरव्यू में रवि किशन ने अपने बचपन का वो शॉकिंग किस्सा सुनाया, जब पिता ने उन्हें लैदर बेल्ट से बुरी तरह पीटा था.

इस हादसे के बाद उनकी मां इस कदर डरीं कि बेटे को गांव से भाग जाने को कहा. इसके लिए उन्होंने रवि किशन को कुछ पैसे भी दिए थे.

एक्टर के मुताबिक, वो रामलीला में अक्सर सीता का रोल प्ले करते थे. एक दफा जब उनके पापा को ये मालूम पड़ा तो वो काफी गुस्सा हुए.

रवि ने कहा- मैंने सीता के रोल के लिए मां की साड़ी ली थी. मेरे साथ कुछ और लोग थे, जिनके साथ मैं पूरा दिन रिहर्सल करता था.

पिता ने लैदर बेल्ट से मुझे इतना मारा कि स्किन निकलने लगी थी. मुझे लगा उस रात पापा मुझे खामोश ही करने वाले थे.

डर के मारे उसी रात मेरी मां ने मुझे गांव से भागने के लिए 500 रुपये दिए थे. उन्हें लगा मैं यहां रहूंगा तो मारा जाऊंगा.

 मां ने कहा ट्रेन लो और भाग जाओ, वरना वो तुम्हें मार देंगे. तब मेरी उम्र 14-15 साल थी, उन हालातों में मैं मुंबई गया था.